
Chopal,Shimla भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र की जनसभा का आयोजन देहा चौपाल में किया गया।इस जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन,पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल,सांसद सुरेश कश्यप,विधायक बलबीर वर्मा,रीना कश्यप,पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी,सुरेश भारद्वाज,प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया,चेतन ब्रागटा,शशि बाला,रवि मेहता जिला अध्यक्ष अरुण फलटा विशेष रूप में उपस्थित रहे।यह जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार ने हर व्यक्ति को कोई न कोई लाभ पहुंचाया है,फिर भी हिमाचल प्रदेश में हमसे चूक हो गई और इस बार हम चूकेंगे नहीं हिमाचल प्रदेश में हम चारों सीटों पर लोकसभा चुनाव में विजय पाएंगे।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को कुछ ना कुछ दिया है। यहां चौपाल,जुब्बल कोटखाई,रोहडू,रामपुर,ठियोग में स्कूल, अस्पताल,एसडीएम कार्यालय,पटवार सर्कल,आईपीएच सर्कल मिले पर इस सरकार ने उन संस्थाओं पर ताला लगा दिए।उन्होंने कहा कि केंद्र ने आयुष्मान भारत और जयराम सरकार ने हिम्केयर देकर लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं की बल्ले-बल्ले कर दी,आज 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कंवर सरकारों द्वारा दिया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रक्षा,सुभाष चंद्र बोस वल्लभभाई पटेल,वीर सावरकर जैसे वीर सपूतों के जीवन को जनता के समक्ष लाकर वीरों का शौर्य बढ़ाया।राम मंदिर का आज तक वादा ही हुआ था पर अगले साल वह बनकर तैयार हो जाएगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है।गरीब कल्याण की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तम कार्य किया।देश के 80 करोड़ भारतीयों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई,48.27 करोड से अधिक जनधन खाते खोले गए,3करोड़ से अधिक गरीबों को सभी बुनियादी सुविधाओं वाले आवास उपलब्ध करवाए गए,जनजातीय लोगों के लिए सर्वांगीण विकास निश्चित किया गया।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावों में जो 10 गारंटी दी थी वह कहां गई।हिमाचल प्रदेश की 22 लाख महिलाओं के साथ धोखा हुआ है जो 1500 प्रति माह उनको मिलने थे वह तो गायब हो गए।यही नहीं कांग्रेस की सरकार ने युवाओं,किसानों,बागवानों और हिमाचल प्रदेश की प्रबुद्ध जनता गण के साथ धोखा किया है।

उन्होंने कहा की देव भूमि हिमाचल के चंबा जिला में जघन्य हत्याकांड हुआ,एक दलित परिवार के बालक को बेरहमी से मार दिया गया और अब भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाती है तो कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं कि भाजपा हल्ला क्यों कर रही हैं।उनके मंत्री को पता ही नहीं होता कि ऐसा जघन्य हत्याकांड हिमाचल प्रदेश की धरती पर हो गया है,उस पीड़ित परिवार से मिलने के लिए ना तो मुख्यमंत्री,मंत्री या कांग्रेस के नेता जाते हैं और अपना चेहरा बचाने के लिए बयान वीर बनते हैं।कहा कि जनता कांग्रेस पार्टी कर सच जान गई है और आने वाले समय में जनता कांग्रेस पार्टी को दुरुस्त कर देगी।
