
Himachal Pradesh कोली समाज के पदाधिकारी शिमला जिला के टूटू विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत, शोघी के गांव धावन में गत छः जून को दो परिवारों के बिजली के शॉर्ट सर्किट से जले मकानों के पीड़ित परिवारों से मिले।हिमाचल प्रदेश कोली समाज के प्रदेशाध्यक्ष,उत्तम कश्यप और महामंत्री,अधिवक्ता राजेश कोश ने दो पीड़ित परिवारों के मुखिया दुर्गा दत्त और नेक राम को 25,000 और 20,000 रुपए के चेक सौंपे।इस अवसर पर इनके साथ वित्त सचिव,एल.आर.कश्यप,सलाहकार बलदेव शांडिल और सदस्य किशोर कुमार भी साथ रहे,प्रदेशाध्यक्ष,उत्तम कश्यप ने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें मुख्य मंत्री राहत कोष से भी आर्थिक राशि स्वीकृत कराने के लिए मामले को सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री,कर्नल धनी राम शांडिल और मुख्य मंत्री,ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उठाने की बात भी कही।

गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश कोली समाज द्वारा समय समय पर इस तरह के परोपकारी कार्य किए जाते है फिर चाहे वो प्राकृतिक या मानवीय आपदा से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद हो या गरीब व ज़रूरत मंद लोगो की सहायता,कोली समाज के पदाधिकारी समाज के इन तबकों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं जो निश्चित तौर पर एक सराहनीय कार्य है और इसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
