
Chamba जिले के भांदल गांव में मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा ने शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों पर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे।शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया,जिसमें पार्टी नेता संजय सूद,रवि मेहता और अजय श्याम प्रमुख रूप से शामिल थे।भाजपा ने राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में चार मांगें प्रमुखता से रखीं। इनमें हत्याकांड के मामले की जांच एनआईए से करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलाने, गुमशुदगी की घटनाओं की छानबीन के लिए विशेष टीम गठित कर उचित कार्रवाई करने,आरोपी के परिवार ने सरकारी भूमि पर जो अवैध कब्जा कर रखा है,उसकी विभागीय जांच करवाकर मुक्त करवाने तथा जिस युवक की दर्दनाक हत्या की गई है,उसके परिवार को सरकार उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग शामिल है।भाजपा ने सरकार को चेताया कि अगर दोषियों को कड़ी सजा नहीं दी गई तो पूरे प्रदेश में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। भाजपा का कहना है कि इस मामले को प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी से जोड़ा जा रहा है।पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की नौसिखिया सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।ऐसे में मुख्यमंत्री का खुद मौके पर जाना तो दूर पूर्व मुख्यमंत्री को जाने से रोका गया।

