Chamba जिला की भांदल पंचायत में मृतक युवक मनोहर के परिजनों से न मिलने देने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ.राजीव बिंदल ने डल्हौजी में एक सभा करते हुए कहा कि जो हादसा चम्बा में हुआ है उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है।हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं, डाॅ.राजीव बिंदल ने कहा कि हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और करीब 4 बार उनसे मिले एक घंटा इंतजार करने के बाद भी हमें पीड़ित परिवार के पास जाने की अनुमति नहीं दी।aहमने प्रशासन को कहा कि अगर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इस परिवार के पास चले गए होते तो हमें लगता कि प्रदेश का कोई बड़ा व्यक्ति गया है लेकिन न तो मुख्यमंत्री स्वयं वहां गए और न ही प्रशासन ने हमें जाने नहीं दिया,इसलिए भाजपा 17 जून को यानी आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगी और डीसी के माध्यम से राज्यपाल को इस जघन्य हत्याकांड को लेकर एक ज्ञापन भी भेजेंगे।राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य किसी प्रकार की अराजकता फैलाने का नहीं है,केवल पीड़ित परिवार से मिलकर उसका मनोबल बढ़ाने का कार्य है।हम प्रशासन के साथ खड़े हैं लेकिन जिस प्रकार एसआईटी का गठन किया है वह हमें मंजूर नहीं है।शायद सरकार को इस मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही है।सरकार के कुछ लोग इस अपराधी को शरण देने का प्रयास कर रहे हैं,हम सरकार से एक निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *