Himachal Pradesh राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।शिविर का शुभारम्भ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया।वह राज्य रेडक्रॉस के अध्यक्ष भी हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने शिविर में जाकर रक्तदाताओं से बातचीत की और उनका आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि,यह दिवस स्वैच्छिक रक्तदाताओं को धन्यवाद देने का दिवस है,जो निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है।उन्होंने कहा कि राज्य रेडक्रास समिति अपनी विभिन्न शाखाओं के माध्यम से रक्तदान के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है, जिसके तहत आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन भी करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम मानवता की सर्वाेत्तम सेवा कर सकते हैं।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि शिविर में बड़ी संख्या में सेना के जवान भी रक्तदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सीमा में तैनात होकर वे देश की रक्षा करते हैं और रक्तदान देकर भी वे समाज सेवा के लिए समर्पित हैं,जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।उन्होंने लोगों से रक्तदान की अपील की।राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की मानद सचिव डॉ किमि सूद,क्लब महेंद्रा के क्लस्टर हैड गगनदीप तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *