
Nurpur-Shimla:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नूरपुर जिला भाजपा कार्यालय ‘दीपकमल’ (गाँव भालेटा,पोस्ट जसूर,तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा) पहुंचकर दो जिला भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया।पहला संगठनात्मक जिला नूरपुर का कार्यालय और दूसरा कार्यालय संगठनात्मक जिला पालमपुर का है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना,सह प्रभारी संजय टंडन ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिला नूरपुर के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस मौके पर दोनों जिला कार्यालयों की पट्टिकाओ का अनावरण किया और दोनों कार्यालय कार्यकर्ताओं को समर्पित किए।इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को इन भव्य जिला कार्यालयों के निर्माण पर भी बधाई दी।
