Shimla:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई-2023 सत्र से 12वीं अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों के लिए ‘जर्नालिज्म एंड डिजिटल मीडिया’ में तीन वर्षीय बैचलर डिग्री कार्यक्रम शुरू किया है।इसके अतिरिक्त बीए इन अप्लाइड हिंदी,उर्दू,और संस्कृत,बीए जेंडर स्टडीज,माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजिस में व्यावसायिक डिग्री,टूरिज्म मैनेजमेंट में व्यावसायिक डिग्री,बीबीए (सर्विस मैनेजमेंट), बीबीए (रिटेल) और बीए, बीकॉम,बीएससी,बीसीए,बीटीएस,बीएसडब्ल्यू,हिंदी,अंग्रेजी,संस्कृत,उर्दू,अर्थशास्त्र,इतिहास,समाजशास्त्र,राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन,मनोविज्ञान, मानवविज्ञान,बायोकेमिस्ट्री और हिंदूस्तानी म्यूजिक विषयों में बीए (आनर्स) कार्यक्रमों का संचालन पहले से ही किया जा रहा है।इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.जोगेंद्र कुमार यादव ने कहा कि शैक्षणिक सत्र जुलाई 2023 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री,बैचलर डिग्री,डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है।प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है।प्रवेश फार्म भरने के लिए लिंक इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *