The news click

Shimla:Himachal युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा प्रताड़ित प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में शिमला में प्रदर्शन किया!युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के नेतृत्व में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और केंद्र की मोदी सरकार का पूतला भी फूंका गया!उन्होंने जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ मारपीट को लेकर भी सरकार की आलोचना की। कहा कि अपनी मेहनत और लगन से देश और अपने परिवार के लिए पदक लाने वाली महिला खिलाड़ियों के आंसू देखकर देश बहुत दुखी है।निगम भंडारी ने आरोप लगाया कि जंतर मंतर पर खिलाड़ीयों के साथ हुआ व्यवहार बेहद शर्मनाक है और बीजेपी भारत की बेटीयों पर अत्याचार करने से कभी पिछे नहीं हटी है!”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के नारे से सीख सबसे पहले खुद केंद्र सरकार और उनके नुमाइंदों को लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम नेता इनके साथ फोटो खिंचवाते हैं,लेकिन जब वह अपने साथ हुए शोषण पर आवाज उठा रहे हैं तो सरकार ही उन्हें रोने पर मजबूर कर रही हैं।

निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस देश की बेटियों के साथ मजबूती से खड़ी है।सरकार इस मुद्दे पर कार्रवाई करे।उन्होंने बताया की कि बृजभूषण को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह के उपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनका धरना गिरफ्तारी की मांग को लेकर है।पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है।युवा कांग्रेस की मांग है की बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के सहसचिव एवं सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश,योगेश हांडा, कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर,राहुल चौहान,महेश ठाकुर, शिवम राणा,बृज भूषण,मनदीप ठाकुर, संदीप चौहान,हेम राज ठाकुर,भीम सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र वर्मा,अनिल चौहान व अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *