
Himachal की बेटी और एचआरटीसी की बस चालक सीमा ठाकुर का वॉल्वो बस चलाने का सपना आखिरकार पूरा हो गया,दिल्ली शिमला- रोहडू रूट पर वॉल्वो बस चलाकर सीमा ठाकुर ने साबित कर दिखाया की महिलाएं किसी भी काम में पुरुषों से कम नहीं हैं,रोहड़ू पहुँचने पर सीमा ठाकुर का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।सीमा ठाकुर हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालक के तौर पर भर्ती हुई थी,सामान्य बस मे सेवाएं देने के बाद सीमा ठाकुर ने वोल्वो बस चलाने की इच्छा जताई थी जो अब पूरी हुई है सीमा ठाकुर का शिमला से रोहडू तक जहां भी बस रुकी वहां स्थानीय लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर इस महिला चालक का स्वागत किया।
