The news click

Rohru में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है।यहां पर भरे बाजार में कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है तथा लोगों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है कि आखिर इतनी नीच व गिरी हुई हरकत करने वाले यह कौन लोग हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रोहड़ू पोस्ट ऑफिस के समीप कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्चा पड़ा है।पुलिस भी तुरंत हरकत में आई तथा मौके पर पहुंच कर देखा कि एक मृत नवजात बच्चा कूड़े के ढेर में पड़ा था।इस घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब लोग सुबह की सैर करने जा रहे थे। तभी यहां से गुजरते हुए कुछ लोगों की नजर कूड़े के ढेर में पड़े नवजात बच्चे पर पड़ी तथा लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। डी.एस.पी. रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है तथा इधर-उधर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला जा रहा है।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *