Shimla:राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला ने राजभवन में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली,विशेष तौर पर कीरतपुर नेरचौक,पंडोह टकोली एवं टकोली कुल्लू परियोजनाओं की,जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शीघ्र ही राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।इस अवसर पर,एनएचएआई शिमला के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि 5 टनल,हनोगी से टकोली तक ट्रायल के लिए खोल दी गई हैं, जिसका फायदा पयर्टन एवं स्थानीय नागरिक ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि किरतपुर से नेरचौक के बीच 5 टनल्स तथा 22 बड़े पुलों का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है तथा सेफ्टी ऑडिट का कार्य प्रगति पर है।क्षेत्रीय अधिकारी ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि किरतपुर से नेरचौक की 5 टनल्स खोलने से 3 घंटे घुमावदार सफर कम होगा।उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों एवं कुल्लू,मनाली,केलॉन्ग एवं रोहतांग जाने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा तथा सफर आसान होगा,समय भी बचेगा तथा प्रदूषण कम होगा।राज्यपाल ने राज्य में एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे सभी हाईवेज का भी विस्तृत विवरण लिया और क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिए कि हाईवे बनाते समय हिमाचल की प्रकृति को बरकरार रखने पर ध्यान दिया जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि कम से कम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जाए। राज्यपाल द्वारा निर्देश दिए गए कि वह शीघ्र ही किरतपुर से नेरचौक और पंडोह टकोली सेक्शन की प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा से पहले हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।बासित द्वारा राज्यपाल महोदय को अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा परियोजनाओं को पूर्ण करने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है एवं मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर समीक्षा बैठके कर समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *