Shimla:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल,जो राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के प्रेज़ीडेंट भी हैं,ने छोटा शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस भवन में फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया।इस केंद्र के आरम्भ होने से यहां रोगियों को आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी,न्यरोलॉजिकल फिजियोथेरेपी तथा दर्द प्रबंधन की संवाएं उपलब्ध होंगी।

लेडी गवर्नर तथा राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।इस अवसर पर,रेडक्रॉस की सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि समाज के लिए रेडक्रॉस एक पवित्र संस्था है,जिसमें सेवाभाव अधिक रहता है।लोग इस संस्था से समाज को कुछ देने के लिए जुड़ते हैं।उन्होंने कहा कि जब हम समाज के लिए कार्य करते हैं तो वह उन्नत होता है।समाज उन्नत होगा तो वह राष्ट्र को कुछ देता है।राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पवित्रता यहां के देवी-देवताओं और स्वच्छ पर्यावरण से है।इसी कारण,राज्य में पयर्टक भी बड़ी संख्या में आते हैं।उन्होंने इस अवसर पर सदस्यों से समाज में बढ़ते नशे का जिक्र किया तथा कहा कि वे भी इस दिशा मेें अपना योगदान दें।नशे के प्रभाव में आये बच्चों के अभिभावकोें को वे प्रेरित करें और नशा छुड़ाने के लिए मदद करें और यही उनका सच्चा सामाजिक कार्य होगा।इसके अलावा,टी.बी. उन्मूलन की दिशा में भी सभी सदस्य योगदान करें।उन्होंने निर्देश दिए कि रेडक्रॉस भवन में सभी सदस्यों के नाम और उनके मोबाईल नम्बर प्रदर्शित किए जाने चाहिए ताकि सम्पर्क स्थापित करने और आपसी समन्वय से कार्य को और प्रभावी बनाया जा सके।उन्होंने अधिक से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने पर बल दिया।इस अवसर पर मैमोग्राफी स्क्रीनिंग तथा एक्यूपंक्चर चिकित्सा जैसी सेवाओं के बारे में रोगियों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

इससे पूर्व,राज्यपाल के सचिव तथा राज्य रेडक्रॉस के महासचिव राजेश शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा फिजियोथेरेपी सेंटर की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर,राष्ट्रीय रेडक्रॉस प्रबंधन समिति की सदस्य डॉ साधना ठाकुर,राज्य रेडक्रॉस की अवैतनिक सचिव डॉ किम्मी सूद,अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
