Una:उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।उन्होंने कहा कि आज माता के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उन्होंने प्रदेश के लोगो की सुख,शांति, समृद्धि एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के धर्मपत्नी प्रो सिम्मी अग्निहोत्री,चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह बबलू,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा,महामंत्री प्रमोद कुमार,उपायुक्त ऊना राघव शर्मा,पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
