Horizontal shot of a road closed sign.

जिला दण्डाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए बताया की 04 मई 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में नगर निगम चुनाव की मतगणना के मद्देनजर ब्रोकहोस्ट से कसुमपटी बाजार तक मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए 04 मई को प्रातः 10 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक बंद रहेगा।यह आदेश आपातकालीन वाहनों पर लागू नहीं होंगे।उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहन ब्रोकहोस्ट से कसुमपटी बाजार वाया विकासनगर और कसुमपटी से छोटा शिमला वाया विकासनगर हो कर जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *