Shimla: प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी संजीव कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण प्रसारित हुआ,इस मौके पर प्रदेश के लगभग 8,000 बूथों पर यह कार्यक्रम सुना गया,शिमला नगर निगम के 149 बूथों में से 132 बूथों पर यह कार्यक्रम सुना गया।

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भराडी, नगर निगम चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कृष्णा नगर,प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कैथू,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने संजौली,राज्य सभा सांसद सिकंदर कुमार ने बालूगंज वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुना,संजीव कटवाल ने कहा कि मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की यात्रा का ज़िक्र किया,इस दौरान उन्होंने कई लोगों के अनुभवों और उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो को भी सांझा किया,उन्होंने बताया की मन की बात कार्यक्रम 2014 में विजयादशमी के दिन से शुरू हुआ और तब से लेकर अब तक निरंतर चल रहा है,भाजपा नेताओं ने मन की बात के इस एतिहासिक 100वें संस्करण के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनायें व् बधाई दी।
