Shimla उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शनिवार सांय अपने निजी वाहन मारुति सुजुकी की एस्प्रेसो कार से नगर निगम शिमला के चुनाव प्रचार पर निकल पड़े।
गत दिवस सांय करीब 6:45 बजे उप मुख्यमंत्री सचिवालय के दैनिक कार्य को निपटा कर नगर निगम के चुनाव प्रचार पर निकल पड़े।

इस दौरान ही उन्होंने एक मिसाल कायम करते हुए अपने सरकारी आवास से अपना निजी वाहन मारुति सुजुकी की एस्प्रेसो कार बुला ली।उन्होंने बताया कि शिमला में संकरी एवं छोटी सड़के है,जिस कारण यहां पर बड़े वाहन को ले जाना मुश्किल भरा रहता है।इस दृष्टि से उन्होंने अपने छोटे निजी वाहन में जाना पसंद किया ताकि सरकारी वाहन को किसी प्रकार की क्षति न हो।
