प्रदेश में अब वाहन दुर्घटना में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हिमाचल पुलिस हाईटैक हो गई है। इसके लिए पुलिस ने अत्याधुनिक हाईड्रोलिक कटर व स्प्रैडर खरीदे हैं,जिन्हें सभी पुलिस रेंज में दिया जाएगा।संबंधित पुलिस रेंज के तहत होने वाले वाहन हादसे में लोगों को बिना किसी नुक्सान के सुरक्षित बाहर निकालने में ये आधुनिक उपकरण मददगार साबित होंगे।हिमाचल पुलिस के ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे (टीटीआर) विभाग द्वारा सड़क वाहन हादसों में तुरंत एवं प्रभावी रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाने के लिए 5 हाईड्रोलिक कटर एवं स्प्रैडर की खरीद कर ली गई है।ये उपकरण सभी पुलिस रेंज को दिए जाएंगे ताकि इनका उपयोग उन पुलिस रेंज के अंतर्गत जिलों में हो रहे सड़क वाहन दुर्घटनाओं में तुरंत मौके पर वाहन के अंदर व वाहन के नीचे फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके एवं उनकी जान बचाई जा सके।
एएसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इस उपकरण के सड़क वाहन दुर्घटना स्थल पर मौजूद होने पर 2 मिनट से भी कम समय में वाहन के अंदर व नीचे फंसे हुए घायल एवं पीड़ित व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई जा सकती है। इसी कारण इस उपकरण को जॉज ऑफ लाइफ भी कहा जाता है क्योंकि इसका उपयोग पीड़ित एवं घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए सकारात्मक रूप में किया जा सकता है।
