Himachal Pradesh में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा और 30 मार्च से 1 अप्रैल तक जहां यैलो अलर्ट जारी किया गया है,वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण वीरवार से मौसम लोगों को सताएगा।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को हमीरपुर में सबसे अधिक 29.8 डिग्री तो सबसे कम केलांग में -3.2 डिग्री सैल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया है जबकि रामपुर में 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 30 मार्च से 1 अप्रैल तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
