Accident:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है।यहां एक कार खाई में गिर गई।इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार,सोलन जिले में कसौली के साथ लगते जंगेशू में एक कार सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी।

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों का पता लगा रही है। तीनों मृत लोगों के शवों को कब्जे में ले लिया।वहीं शव की पहचान कर ली गई है।दो नालागढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे।जबकि एक अन्य कुरुक्षेत्र का रहने वाला था।कसौली-परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर यह हादसा सुबह करीब 4:00 बजे हुआ।लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह कुछ गिरने की की आवाज आई थी।जिसके बाद उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो अंधेरा होने के चलते कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद जब सुबह लोग घरों से निकले तो देखा कि एक कार सड़क से नीचे जा गिरी है। हादसे की जानकारी तुरंत कसौली पुलिस को दी गई।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस कार में तीन लोग सवार थे।जिनकी हादसे में मौत हो गई है।डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी कसौली सूचना के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया है। मृतकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *