
जिला बिलासपुर के घुमारवीं में रंग दे केसर रेस्ट्रो की ओपनिंग हुई,अवसर पर एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे,स्थानीय कारोबारी व समाजसेवी मानिक शाह भी विषेश रूप से मौजूद रहे।

रेस्टोरेंट के मालिक प्रशांत मेहता और उनकी धर्मपत्नी आशा मेहता ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया,भारत पेट्रोल पंप के समीप खुले इस नए रेस्टोरेंट में सुबह 9:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक ब्रेकफास्ट लंच और डिनर मिलेगा

नए खुले इस रेस्ट्रोरेंट में स्थानीय लोग और टूरिस्ट विभिन्न प्रकार के स्वदिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सके सकेंगे,वो भी वाजिफ दामों में।

संदीप संख्यान,तिलक राज शर्मा,बलबीर सिंह,संतोष रिजवान,ओंकार शर्मा,राजकुमार,दिनेश कुमार, अनिल शर्मा,डॉक्टर भूपेंद्र प्रणव मेहता,आनंद संजीव मेहता शांति नलिन विपिन मेहता,मोहित शर्मा,विक्रम ठाकुर सहित रॉयल इंटीरियर डेकोरेशन अनमोल रतन भी इस अवसर पर शामिल रहे।

रेस्ट्रों के मालिक प्रशांत मेहता ने स्थानीय जनता से अनुरोध किया एक बार सेवा का मौका अवश्य दें।

