
शिमला:पंचायतीराज ओर ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपने कसुमटी विधानसभा क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है।मंत्री बनने के बाद अनिरुद्ध सिंह अपने क्षेत्र का दौरा नही कर पाए थे वही अब उन्होंने कसुम्पटी विधानसभा में प्रवास यात्रा कार्यक्रम शुरू कर दिया और रविवार को शिमला शहर के साथ लगने वाली पंचायत भौंठ पगोग का दौरा किया।भौंठ पहुचने पर क्षेत्र की जनता ने पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध का जोरदार स्वागत किया।पंचायती राज मंत्री ने दोनों पंचायतों के सभी गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना ओर कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।

भौठ पंचायत के गोलछा गाँव के लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी लोगों ने सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया और पीडब्ल्यूडी की सड़क से गांव को कटने वाली सड़क को पक्का करने का प्रस्ताव रखा और पगोग पंचायत की पानी की नई पेयजल स्कीम से गोलछा गांव को जोड़ने की मांग रखी और साथ ही घरों के साथ लगते बिजली के खम्भो को भी हटाने की मांग की।इसके साथ ही लंबे समय से बंद पड़े सरकारी स्कूल में पशु चिकित्सालय खोलने कि मांग की।

गोलछा गांव के लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जितनी भी समस्या गांव के लोगों ने गिनवाई उन्हें जल्द हल किया जायेगा और पगोग पेयजल स्कीम से गांव को कनेक्शन देने की घोषणा भी की। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि पुरे प्रदेश में जितनी भी सड़के ग्रामीण क्षेत्रों की पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत नहीं आती उन्हें पक्का करने की ओर भी सरकार कदम बढ़ाएगी।पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार मुहैया करवाने पर काम कर रही है।

