भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने छोटे बेटे हरीश नड्डा के विवाह के बाद परिवार सहित बैंड बाजे के साथ शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर पहुंचे।जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
इससे पहले जेपी नड्डा ने परिवार सहित बिलासपुर के धौलरा स्थित अपने कुल देवता बाबा नाहरसिंह के मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसके बाद शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर गए और वहां से दबट गांव स्थित अपने कुलजा माता के मंदिर भी गए।इस दौरान नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा भी नड्डा परिवार के साथ मौजूद रहे।वहीं नयनादेवी मंदिर पहुंचने पर नड्डा परिवार ने माता रानी की पिंडी रूप की पूजा-अर्चना की।इस मौके पर नवविवाहित जोड़े ने कन्या पूजन भी किया।जेपी नड्डा की धर्मपत्नी डाॅ.मल्लिका नड्डा ने कहा कि माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाकर उन्होंने परिवार में सुख-समृद्धि व स्वस्थ रहने की कामना की है।
