राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जम्मू-कश्मीर के माछिल सैक्टर में 14 डोगरा रेजीमेंट के तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इनमें से दो जवान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे,जिनमंे हमीरपुर जिले के गांव तलासी खुर्द के जवान अमित शर्मा तथा ऊना जिले की धनारी तहसील के मंडवारा गांव के हवलदार अमरीक सिंह शामिल हैं।राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
