सुशील गंधर्व का अनशन आया काम।

हिमाचल किसान सभा के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे में ठूंड करोली प्राथमिक पाठशाला में दो अध्यापकों की नियुक्ति हो गई है।ग्राम पंचायत सतलाई के तहत नेहरा केंद्रीय पाठशाला की प्राथमिक पाठशाला ठूंड में प्री प्राइमरी से लेकर पांचवी तक लगभग 30 बच्चे पढ़ रहे हैं जो लगभग 5 किलोमीटर के दायरे से यहां पढ़ने आते हैं।स्कूल के लिए दो अध्यापकों के पद सेंक्शन हैं जिसकी एवज में मौके पर एक ही अध्यापक मौजूद थीं लेकिन पिछले दिनों उनका भी तबादला कर दिया गया था।स्कूल प्रतिनियुक्ति के आधार पर आने वाले अध्यापक के सहारे चल रहा था।

इस पुरे मामले पर अपना रोष प्रकट करने के लिए ठूंड के वार्ड सदस्य सुशील गंधर्व 11 अक्तूबर से 30 घंटे से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे।उधर 12अक्तूबर को हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ.कुलदीप सिंह तंवर के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद सुशील का अनशन तुड़वाया गया।

डॉ.तंवर ने सुशील सहित ग्रामीणों और एसएमसी सदस्यों को आश्वस्त किया था कि वे शिक्षा विभाग से बात करेंगे कि स्कूल के लिए नियमित शिक्षक की नियुक्ति की जाए।24 घंटे के अंदर शिक्षा विभाग ने ठूंड स्कूल में दो सेंक्शन पदों को भर दिया।अध्यापकों की नियुक्ति पर खुशी ज़ाहिर करते हुए डॉ.कुलदीप सिंह तंवर ने शिक्षा विभाग का आभार जताया है।

डॉ.तंवर ने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले स्कूल के लिए नियमित अध्यापक की नियुक्ति करने के शिक्षा विभाग के फैसले से इस क्षेत्र के बच्चों का भविष्य बच पाएगा।डॉ.तंवर ने ग्रामीणों को भी बधाई दी।
