पीएम श्री जीएसएसएस टुटू की प्रधानाचार्या डॉ.रशिमा राणा के नेतृत्व में उनके संकाय सदस्यों की टीम ने बीएसएन हाई स्कूल,चक्कर(शिमला) में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत तथा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए नामांकन जागरूकता अभियान संचालित किया अभियान की शुरुआत विद्यालय में उपलब्ध विज्ञान,वाणिज्य और मानविकी इन तीनों संकायों की विस्तृत जानकारी से हुई,जिनमें विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शैक्षणिक सुविधाएँ,अनुभवी स्टाफ और श्रेष्ठ परिणामों का लाभ मिलता है।इसके बाद विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के तीनों ट्रेड टेलीकॉम,प्राइवेट सिक्योरिटी और प्लम्बिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।टीम ने बताया कि टेलीकॉम ट्रेड में विद्यार्थियों को आधुनिक दूरसंचार तकनीक,स्प्लाइसिंग उपकरणों और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है,जिससे वे तकनीकी क्षेत्र के भविष्य के अवसरों के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।इसी प्रकार प्राइवेट सिक्योरिटी और प्लम्बिंग ट्रेड भी विद्यार्थियों को व्यावहारिक,रोजगारपरक और उद्योग-उन्मुख दक्षताओं से सशक्त बना रहे हैं।अभियान के दौरान अभिभावकों और विद्यार्थियों को विद्यालय की अन्य सुविधाओं का भी परिचय दिया गया,जिनमें उन्नत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी लैब्स,विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु प्रशिक्षित करियर परामर्शदाता,स्वास्थ्य एवं एकाग्रता के लिए योग प्रशिक्षक,तथा मुफ़्त अतिरिक्त प्रशिक्षण जैसे बॉक्सिंग,संगीत और नृत्य शामिल हैं।इसके साथ ही विद्यालय की उत्कृष्ट खेल सुविधाएँ,आधुनिक खेल सामग्री तथा नियमित खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करती हैं।स्मार्ट कक्षाएँ,समृद्ध पुस्तकालय,नवाचार को बढ़ावा देने वाला इनोवेशन स्पेस और हर्बल गार्डन में स्थापित उन्नत हाइड्रोपोनिक प्रणाली विद्यालय को क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण संस्थान बनाती हैं।

प्रधानाचार्या डॉ.रशिमा राणा ने विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा के बाद अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए पीएम श्री विद्यालय टुटू को चुनने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल पाठ्य ज्ञान तक सीमित नहीं है,बल्कि तकनीक,कौशल,मूल्य एवं चरित्र निर्माण के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी भविष्य के लिए सक्षम बनाना है।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बीएसएन हाई स्कूल,चक्कर के प्रधानाचार्य प्रेम ठाकुर एवं समस्त स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त किया गया,जिन्होंने इस नामांकन जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *