शिमला।भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार और मंत्री जगत सिंह नेगी पर गंभीर सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि विधानसभा में दिए गए जगत नेगी के वक्तव्य से साफ़ झलकता है कि मंत्री महोदय मानसिक संतुलन खो चुके हैं और बिना किसी तथ्य के भाषा की मर्यादा तोड़ते हुए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी करने से पहले जगत नेगी को दस बार सोचने की जरूरत थी।एक ऐसा संगठन जो 1925 से निरंतर देशहित,समाजहित और व्यक्तित्व निर्माण के कार्यों में समर्पित रहा है,उसके खिलाफ काल्पनिक एवं निराधार आरोप लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कांग्रेस की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।कटवाल ने कहा कि कांग्रेस मंत्री द्वारा संघ की छवि खराब करने की कोशिश पर उन्हें तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।संजीव कटवाल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री मीडिया में बने रहने के लिए केवल गपोड़शंख की तरह बयानबाजी करते हैं।जमीन पर जनता के लिए काम करने में उनकी कोई रुचि नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी जिला में जब मंत्री जगत नेगी आपदा प्रभावितों से मिलने गए तो राहत मांगने आए पीड़ित लोगों पर ही मामला दर्ज करवा दिया यह उनकी जनविरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है।प्रेस वार्ता के दौरान संजीव कटवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस मंत्री जगत नेगी के बेटे विक्रम नेगी की कारगुजारियां सार्वजनिक हुई हैं जिनमें घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और धमकियों जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।कहा कि शिकायतें दर्ज होने के बावजूद “मंत्री का बेटा” होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा का ढोल पीटने वाली कांग्रेस सरकार बताए कि मंत्रीपुत्र पर कार्रवाई कब होगी?क्या कांग्रेस सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर भी राजनीतिक चश्मा लगाकर निर्णय लेती है?संजीव कटवाल ने कहा कि भाजपा और प्रदेश की जनता मंत्री-पुत्र पर लगे गंभीर आरोपों पर चुप्पी को बर्दाश्त नहीं करेगी।कांग्रेस को तुरंत इस मामले में स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *