Oplus_131072

आर्ट ऑफ लिविंग हिमाचल प्रदेश में ऑस्टियोपैथी कॉलेज स्थापित करने के लिए उत्सुकःश्री श्री रविशंकर।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के पालमपुर के निकट गुजरेहड़ा स्थित पंजपीरी शीतला माता मंदिर में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के साथ पूजा-अर्चना की।उन्होंने नव-निर्मित मंदिर में दीप प्रज्वलित किया और श्री श्री रविशंकर से आशीर्वाद प्राप्त किया।मुख्यमंत्री ने श्री श्री रविशंकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज में शांति,सहिष्णुता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में अथक प्रयास कर रहे हैं।उनके विचारों और शिक्षाओं ने युवा पीढ़ी को नई प्रेरणा और एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया है।उन्होंने कहा,यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि उन्होंने धौलाधार की गोद में ‘कैलाश आश्रम’ की स्थापना की है,जहां दुनिया भर से अनुयायी नई ऊर्जा प्राप्त करने आएंगे।ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को ‘देवभूमि’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह अनगिनत देवी-देवताओं का निवास स्थान है।राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत सरकार लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार कर रही है।

उन्होंने घोषणा कि की आर्ट ऑफ़ लिविंग के अनुयायियों को इस क्षेत्र में आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो,इसके लिए गुज़रेहरा संपर्क मार्ग को पक्का किया जाएगा।

श्री श्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि उनकी देवी-देवताओं में गहरी आस्था है,इसीलिए उन्हें ‘देवभूमि’ के लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के ठीक सामने भव्य पंजपीरी शीतला माता मंदिर का निर्माण किया गया है।उन्होंने जीवन में साधना के महत्व पर बल देते हुए कहा कि ईश्वर हमसे दूर नहीं हैं,बल्कि वे हमारे भीतर ही निवास करते हैं।श्री श्री रविशंकर ने यह भी बताया कि उनका संगठन हिमाचल प्रदेश में एक ऑस्टियोपैथी कॉेलेज स्थापित करने का इच्छुक है,ताकि स्थानीय युवा इस आधुनिक उपचार पद्धति को सीख कर स्थायी आजीविका अर्जित कर सकें।उन्होंने कहा कि समाज को नवीन और पारंपरिक,दोनों पद्धतियों को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर एचपीटीडीसी के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली,विधायक आशीष बुटेल,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा,प्रधान सलाहकार(आईटी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल,एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा,हिमाचल प्रदेश कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान,हिमाचल प्रदेश ऊन महासंघ के अध्यक्ष मनोज ठाकुर,ए.पी.एम.सी. कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा,कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी,उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा,पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *