
शहर में तहबाजारियों को हटाने की नगर निगम की कार्रवाई पर भड़की श्रमिक यूनियन(सीटू )ने महापौर कार्यालय में प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओं और तहबाजारियों ने तहबाजारियों को उजाड़ने के लिए की जा रही कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने बात की और इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को यानि आज नगर निगम प्रशासन के साथ बातचीत करने का आश्वासन दिया।इसके बाद सीटू ने प्रदर्शन समाप्त किया।

सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेेंद्र मेहरा ने नगर निगम और जिला प्रशासन को चेताया कि यदि तहबाजारियों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई और उन्हें उजाड़ना बंद न किया तो सीटू इसके विरोध में आंदोलन को उग्र करेगी।उन्होंने कहा कि बीते रोज यह मामला मेयर के समक्ष उठाया था उन्होंने इस मामले को लेकर बात करने के लिए समय दिया था लेकिन वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे।उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों के लिए नीति बनाएं।वर्ष 2014 में स्ट्रीट वेंडर एक्ट आया।इसमें साफ कहा गया है कि किसी रेहड़ी-फड़ी वालों को उजाड़ा नहीं जा सकता है,उन्हें बसाने को कहा गया।कहा कि नगर निगम इन लोगों को उठाने का कार्य कर रहा है।इसका सीटू विरोध करती है और इनके हितों की रक्षा के लिए आने वाले समय में आंदोलन उग्र किया जाएगा।

