डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई।

पंजाब:(संजीव ठाकुर)/मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के बीच,पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित और पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक सदस्य हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को यहाँ बताया कि गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से भारी मात्रा में आतंकवादी हार्डवेयर बरामद किया गया है,बरामद आतंकवादी हार्डवेयर में दो एके-47 राइफलें,16 ज़िंदा कारतूस,दो मैगज़ीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं,डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि बरामद खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर रिंदा द्वारा पंजाब में कई जगहों पर हमले करने की पूर्व-नियोजित योजना के तहत भारत में भेजी गई थी,जिसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति भंग करना था।

डीजीपी ने बताया कि मानवीय खुफिया जानकारी पर तेज़ी से कार्रवाई करते हुए,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान की देखरेख में एजीटीएफ की टीमों ने गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से आतंकवादी हार्डवेयर की खेप का पता लगा लिया,इससे पहले कि वह हरविंदर रिंदा के गुर्गों तक पहुँच पाती।उन्होंने आगे कहा कि खेप को वापस लाने वाले गुर्गों की पहचान के लिए आगे की जाँच जारी है,एजीटीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गुरमीत चौहान ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जाँच में इस पाक-आईएसआई समर्थित मॉड्यूल में विदेशी आतंकवादियों की संलिप्तता का भी पता चला है,उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में हथियारों की और खेप बरामद होने की संभावना है।
