कहा – नावर क्षेत्र में बिछ रहा सड़कों का जाल 

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार बागबानों की हितैषी है। उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही बागबानों की लंबे समय से चली आ रही मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया है। राज्य सरकार ने सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाया है। यही नहीं, उनकी सरकार ने सेब उत्पादकों की देनदारियों को चुकाने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के तहत 153 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस राशि में पिछली सरकार का बकाया 90 करोड़ रुपए शामिल है। हमारी सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन लागू करके बागबानों की आय में बढ़ोतरी करने में अहम भूमिका निभाई है। वे शुक्रवार को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के टिक्कर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

रोहित ठाकुर ने कहा, “नावर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। ग्रामीण टूरिज्म को विकसित करने की दिशा में नए विकल्प तलाशे जाएंगे। हम सबसे पहले क्षेत्र में सड़कों के जाल को मजबूत कर रहे है ताकि सैलानी आसानी से इस क्षेत्र तक पहुंच सके। इसके साथ ही लोगों को बेहतर सड़के मुहैया हो सके। हमारे यहां की सुंदरता, संस्कृति, मंदिर, पर्यटन क्षेत्र के लिए काफी महत्व रखते है। हमारी सरकार जल्द ही क्षेत्र को टूरिज्म हब बनाने के लिए व्यापक योजना बनाएगी।”

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में आत्मनिर्भर हिमाचल की नींव को मजबूत किया गया है। आज हर क्षेत्र में प्रदेश प्रगति कर रहा है। ग्रीन राज्य बनने की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों की प्रशंसा राष्ट्रीय स्तर तक हो रही है। 

 रोहित ठाकुर ने कहा कि नावर का सर्वांगीण विकास हो रहा है। यहां पर सड़कों का जाल बिछ रहा है। हर गांव में एक समान विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। क्षेत्र में 136 सड़कों की पासिंग करवाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 4 और नाबार्ड के तहत क्षेत्र की 8 सड़कें अनुमोदित की जा चुकी है। हमारी सरकार क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को पक्का कर रही है। उन्होंने कहा कि बागी-खदराला सड़क 9 किलोमीटर, खारला सड़क 5 किलोमीटर, खलाई सड़क 5 किलोमीटर, थाना सड़क 5 किलोमीटर, गंगानगर से टिक्कर सड़क 27 किलोमीटर, मैंहदली से गणासी धार सड़क 24 किलोमीटर पक्की की जा चुकी है। शीलघाट से खांगटा और गणासी धार से बरछार पुल तक सड़क निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपए दिए गए है।

शिक्षा में अग्रणी राज्य बन रहा हिमाचल

शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है। स्कूलों में भवन निर्माण के लिए बजट मुहैया करवाया जा रहा है। इसके साथ ही रिक्त पड़े शिक्षकों और गैर शिक्षकों के पदों को भरा जा रहा है। केंद्र की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में हिमाचल प्रदेश ने अच्छी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि एएसएआर की रिपोर्ट में भी प्रदेश ने शिक्षा क्षेत्र में काफी सुधार दर्ज किया है। शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश देश में अग्रणी राज्य बन कर उभर रहा है। आगामी साल में नेशनल अचीवमेंट सर्वे होना है, इसमें भी हिमाचल अपनी स्थिति में सुधार करेगा।

टिक्कर पुलिस चौकी का किया लोकार्पण

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने टिक्कर पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि टिक्कर क्षेत्र को पुलिस चौकी का नया भवन मिलने से पुलिस विभाग को लाभ होगा। इसके अलावा स्थानीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में लाभ मिलेगा। हमारी सरकार ने निर्धारित समय में भवन का निर्माण कार्य सम्पन्न करवाया है। इस पुलिस चौकी का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपए से किया है। इस दो मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर में पांच कार्यालय बनाए गए हैं, जबकि दूसरी मंजिल में तीन बैरक बनाई गई है। इसके अलावा इसमें रसोई, शौचालय की सुविधा भी रहेगी। इसके साथ ही टाइप-टू के चार आवास का निर्माण अभी शेष है। वहीं पुलिस चौकी तक मुख्य मार्ग से सड़क पक्की करने को भी मंजूरी मिल चुकी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा टिक्कर बस स्टैंड के निर्माण के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही शिलान्यास करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके साथ फायर स्टेशन के लिए भूमि चयन करने के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्कूल परिसर में इंडोर स्टेडियम बनाए जाने के विकल्प तलाशे जाएंगे ताकि क्षेत्र के युवाओं के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी लाभ मिल सके।

शिक्षा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने विभिन्न मांगें उनके समक्ष रखी। शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक करवाई करने का आश्वासन दिया।  इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया। इसके लिए 10 लाख रुपए की राशि मुहैया करवाई जा चुकी है। इसके पश्चात्प उन्होंने पशु औषधालय का भी निरीक्षण किया।

शिक्षा मंत्री में टिक्कर में जन समस्याएं भी सुनी और कई जन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इसके साथ अन्य जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर एसडीएम धर्मेश, डीएसपी प्रणव चौहान , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  पूर्व अध्यक्ष मोती लाल, जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा,  प्रधान सुषमा तेगटा, राजेंद्र रांटा, इशांत शर्मा, ज्वाला प्रसाद, ओम प्रकाश रांटा, यशपाल चौहान, भूपेश, मुन्नी लाल धरसेट, कृष्ण लाल,कमल प्रकाश चौहान, सचिन चौहान, अतुल चौहान, सुशील रांटा, अमन चौहान, चेतन चौहान सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *