शिमला में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है।शिमला के संजौली में ढली टनल के पास एक निजी होटल के कमरे में चंडीगढ़ से आए एक युवक की कांच की बोतल से गला रेंत कर निर्मम हत्या कर दी।मृतक की पहचान आकाश शर्मा पुत्र स्व.अजय शर्मा,निवासी एससीएफ-40,ग्रेन मार्केट,सेक्टर-26,चंडीगढ़ के रूप में हुई है।दोनों युवक जन्मदिन मनाने शिमला आए थे।युवक की हत्या का आरोप मृतक के चचेरे भाई पर लगे हैं।आरोपी युवक भाई के साथ होटल के उसी कमरे में साथ ठहरा हुआ था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं,आरोपी मौके से फरार हो गया है।पुलिस थाना ढली में होटल के रिसेप्शनिस्ट मनीष ठाकुर ने बताया कि 11 जून रात साढ़े आठ बजे के करीब आकाश शर्मा पुत्र स्व.अजय शर्मा और अर्जुन शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी मकान संख्या 35,मेन मार्केट,सेक्टर-10,पंचकूला,हरियाणा होटल में ठहरे थे,13 जून को सुबह उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया,जिसमें बताया गया कि उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं।कॉल करने वाले व्यक्ति ने आगे बताया कि अर्जुन शर्मा ने अपने परिवार का फोन नहीं उठाया।उसने आकाश शर्मा की हत्या कर दी है और होटल स्टाफ को कमरे की जांच करने को कहा।सूचना मिलने पर मनीष ठाकुर ने मास्टर चाबी की सहायता से कमरा खोला,जहां उन्होंने आकाश शर्मा को खून से सना चेहरा लिए बिस्तर पर पड़ा पाया।उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना ढली से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने में पुलिस टीम की सहायता की।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों व्यक्ति आपस में चचेरे भाई हैं,जिनकी उम्र लगभग 22-23 वर्ष है,और वे होटल में जन्मदिन मनाने के लिए आए थे।गुरुवार रात कहासुनी पर अर्जुन शर्मा ने कथित तौर पर आकाश शर्मा का गला रेंतकर और बीयर की बोतल से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।आरोपी मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गया।एएसपी शिमला रतन नेगी का कहना है कि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एएसपी ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीएनएस की धारा 103 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *