Shimla पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चिट्टा गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।शिमला पुलिस ने पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।इसमें एक युवती भी शामिल है।शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम ने यह कार्रवाई पुराना बस स्टैंड के पास अमल में लाई है।पुलिस ने आरोपियों से 42.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।सभी आरोपी पंचायत घर के पास होटल सन-एन स्नो में कमरा नंबर 46 में पाए गए।गश्त के दौरान पुराना बस स्टैंड पर गोपनीय सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी प्रकाश सिंह (37) पुत्र सुच्चा सिंह मकान नंबर 512 सैक्टर 36 चंडीगढ़ और गांव लंगागांव जिला बिलासपुर गुरदासपुर,अबनी (19) पुत्री विकास नेगी निवासी गांव सांगला किन्नौर,अजय कुमार (27) पुत्र चमन लाल गांव व डाकघर नरखेरिया पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला,शुभम कौशल (26) पुत्र संदीप कौशल हाऊस नंबर 204, ब्लॉक-ए कंसल,सैक्टर-1 चंडीगढ़ और बलबिंदर (22) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव नाडा डाकघर नयागांव मोहाली पंजाब शामिल है।इसमें मुख्य आरोपी पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा बताया जाता है।पुलिस इस गिरोह के लोगों से पूछताछ कर रही है और अदालत में पेश करके इनका पुलिस रिमांड भी लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *