Shimla:भाजपा मीडिया प्रभारी करण नंदा ने बताया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस आपदा की घड़ी में कार्य कर रहा है।इस कड़ी में अंबेडकर भवन में शरणार्थियों को राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार द्वारा कपड़े वितरण का कार्य किया गया 29 शरणार्थियों को सूचीबद्ध कर कपड़े और शोले वितरित की गई।नंदा ने बताया कि लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने लगातार प्रशासन के साथ तालमेल बनाते हुए अंबेडकर भवन के पास शौचालय चालू भी करवाए और वेक्यूम टॉयलेट लगवाने का आदेश भी करवाया,यहां बिजली नहीं थी बिजली भी सुचारू रूप से सुनिश्चित की गई।बिजली बारे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आयुक्त से आग्रह किया था।सुरेश कश्यप के माध्यम से रेड क्रॉस को एक निवेदन पत्र भी भेजा गया जिसमें 30 कंबल शरणार्थियों के लिए मांगे गए जो की रेड क्रॉस द्वारा यहां भेजे गए।लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने फागली में शरणार्थियों से भी मुलाकात की और वहां की समस्याएं भी जानी पेड़ के खतरे के कारण लोग भयभीत है।उन्होंने डीएफओ से फोन से बात कर वहां के पेड़ों का निरीक्षण कायवाया और कहा कि जल्द ही पेड़ काट दिए जाएंगे।कपड़े लाने में पूर्व पार्षद विवेक शर्मा की अहम भूमिका रही, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा,संजय सूद,सुदीप महाजन, अभिमन्यु,राजीव पंडित,रजनी सिंह,बिट्टू पाना,शाम शर्मा, प्रेम ठाकुर,सुनील धर इस मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *