Shimla में सवारियों से भरी एचआरटीसी बस में मंगलवार सुबह लिफ्ट बस स्टॉप पर आग लग गई। बस दाउंटी से पुराने बस अड्डे की ओर आ रही थी। इंजन से धुआं उठते ही चालक ने सभी सवारियां को बस से उतार दिया।

सुबह यह बस शिमला से पुजारली स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी।फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। छोटा शिमला और माल रोड से फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया।प्राथमिक जांच में बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बस में आग लगने के चलते कार्ट रोड पर सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया।बस में लगी आग को बुझाने में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भी सहयोग दिया।गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

