हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है।विभाग ने एक मृत व्यक्ति को पदोन्नति देकर स्वास्थ्य शिक्षक से जिला शिक्षा एवं सूचना संप्रेषण अधिकारी के पद पर तैनाती देकर रिकांगपियो अस्पताल में तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इसी साल 24 जून को उनका निधन हो चुका है।दरअसल,सरकार ने नौ सितंबर को विभाग में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे विभिन्न जिलों के छह कर्मचारियों की पदोन्नति की अधिसूचना जारी की है।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में मेडिकल कॉलेज नाहन में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर तैनात शशिपाल को पदोन्नति देकर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपियो तैनाती के आदेश दिए गए हैं,जिनका करीब ढाई माह पहले देहांत हो चुका है। बता दें कि शशिपाल ठाकुर जिला सोलन के अर्की के रहने वाले थे।वह मेडिकल कॉलेज नाहन में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे थे।ऐसे में मृतक को पदोन्नति देने के आदेशों और जारी अधिसूचना से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली स्वालिया घेरों में है।
