
प्रदेश सरकार सदन के अंदर और बाहर जवाब देने से पूरी तरह से बच रही है।दो साल से जिन प्रश्नों को विधानसभा में पूछा जा रहा है,आज भी उन प्रश्नों का उत्तर सूचना एकत्रित की जा रही है,दिया जा रहा है।यह बात बुधवार को विधानसभा सदन से बाहर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से कही।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से उत्तर देने से बच रही है।उन्होंने कहा कि विधायकों का यह हक है कि वह विधानसभा में प्रश्न पूछे और उसका जवाब हासिल करें,लेकिन सरकार उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश कर रही है।जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की ओर से मंडी में मनाए जाने वाले तीन साल के जश्न पर कहा कि प्रदेश सरकार आपदा के पैसे को जश्न पर खर्च करने जा रही है।जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वह इस पैसे को जश्न पर खर्च करने की बजाय,उन लोगों को राहत देने के रूप में दिया जाता जो इस आपदा से प्रभावित हुए थे।जयराम ठाकुर ने कहा कि जोरावर स्टेडियम में उनके प्रदर्शन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।प्रदेश सरकार ने पहले जोरावर में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी थी,लेकिन अब 5000 कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रदर्शन करने को कहा है।जयराम ने कहा कि जब हम सत्ता में थे तो हमने कभी भी किसी को प्रदर्शन करने से नहीं रोका।किसी ने अगर जोरावर स्टेडियम मांगा तो उसे प्रदर्शन के लिए इसकी अनुमति दी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन से पहले कार्यकर्त्ताओं को पुलिस हिरासत में लेने के मामले पर जयराम ने कहा कि सभी संस्थाओं को लोकतांत्रिक अधिकार है कि वे प्रदर्शन करें।विद्यार्थी परिषद को भी अपनी बात कहने का अधिकार है।
