
पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में चुराह से भाजपा के विधायक हंसराज पर युवती की ओर से लगाए आरोपों को लेकर बुधवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के विधायक,विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए।इस दाैरान कांग्रेस विधायकों ने आरोपी विधायक से इस्तीफे की मांग उठाई।काफी समय तक विधानसभा परिसर में कांग्रेस के विधायकों द्वारा नारेबाजी होती रही।राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सवाल उठा रही है,जबकि कानून व्यवस्था को भाजपा खुद खराब कर रही है।जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा के कई नेता याैन शोषण के आरोपों से घिरे हैं,लेकिन इनके आला नेता इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।नेगी ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा अब भाजपा के नेताओं के यौन शोषण के मामले हैं।भाजपा के लोग बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं।इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर होता है।उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों के भाजपा के नेता भी इस प्रकार के मामलों में संलिप्त हैं।
