Oplus_131072

(संजीव ठाकुर)दिल्ली:राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट मोड पर हैं।इसी के तहत दिल्ली पुलिस ने शहर की व्यस्त और प्रमुख बाज़ारों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख़्त कर दी है।राजधानी की सबसे भीड़भाड़ वाली मार्केटों में से एक सरोजिनी नगर मार्केट में रविवार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम देखने को मिले,एसएचओ सरोजिनी नगर,अतुल त्यागी के नेतृत्व में पूरे इलाके में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और इसी कारण सरोजिनी नगर जैसे बड़े व भीड़ भरे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है,एसएचओ अतुल त्यागी ने कहा कि सरोजिनी नगर राजधानी की मुख्य और अत्यधिक भीड़भाड़ वाली मार्केट है। ऐसे में यहां आने वाले प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।पुलिस की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके।हमारी टीम पूरी तरह मुस्तैद है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार इलाके में पैनी निगरानी कर रही है,बाज़ार में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नज़र रखी जा रही है।पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं और संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों की गहन जाँच कर रही हैं।चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी साफ बताती है कि किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी,पुलिस ने स्थानीय लोगों व बाजार में आने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें,सुरक्षा के इन सख़्त इंतज़ामों से खरीदारी के लिए आए लोगों ने भी राहत जताई और पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *