
खुशी प्ले स्कूल,टूटू में बाल दिवस और स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में भाजपा नेत्री व पूर्व पार्षद किमी सूद बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई।

इस अवसर पर स्कूल के नन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।

प्ले स्कूल के चेयरमैन अंशुल पूरी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉ.किमी सूद,आशा शर्मा,मोनिका भारद्वाज,दिवाकर शर्मा,अमिताभ गोयल,राजीव सूद,अनिल गोयल ने की।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया,उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने स्कूली बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नन्हे बच्चों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन की भी सराहना की।

