
जीएसएसएस करयाली में वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह और बाल दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम में एचपी राज्य सहकारी बैंक के निदेशक हरि कृष्ण हिमराल बतौर मुख्य अतिथि शरिक हुए।

स्कूल में भाषण,वाद-विवाद और गायन जैसी विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नाटी,पहाड़ी नृत्य स्किट और सोलो नृत्य प्रस्तुत कर,उपस्थित दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरि कृष्ण हिमराल ने एसएमसी,शिक्षकों और छात्रों को शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी के प्रयासों की सराहना की और वर्ष 2024 में 100% परिणाम प्राप्त करने के लिए बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने शैक्षणिक,खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना की।

इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे रीना कुमारी सदस्य जिला परिषद,कमलेश प्रधान जीपी करयाली,रीता भारद्वाज प्रधान एसएमसी,प्रधानाचार्य जीएसएसएस करयाली हेम चंद हिमराल,एलआर कौंडल,हीरा लाल शर्मा,जय पाल शर्मा,नरेंद्र कश्यप पूर्व प्रधान,विनोद वर्मा उपाध्यक्ष,और शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दुष्यन्त अत्री और जोगिंदर ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

