
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत शुक्रवार को बेतिया व रक्सौल में पार्टी के सम्मानित प्रत्याशियों की नामांकन सभा में कहा कि आरजेडी व उनका महागठबंधन बिहार में मंगलराज से जंगलराज की वापसी चाहता है।बिहार में जब-जब आरजेडी की सरकार आई है,इन्होंने सिर्फ तबाही लाई है।श्री ठाकुर ने उपस्थित जनता से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने और फिर सुशासन की सरकार बनाने का निवेदन किया।उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में बिहार में सुशासन व जनकल्याण की सरकार देने का काम किया है,लेकिन बिहार की जनता यह जानती है कि जब जब राजद आई है,तब-तब तबाही लाई है।जब 2005 में हमारी सरकार आई और नीतीश मुख्यमंत्री बने,तो हमने सबसे पहला यह किया कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी जी की छत्रछाया में पल रहे जंगलराज के सारे आरोपियों को जेल के अंदर डाल दिया।उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार को मंगलराज से वापस जंगलराज की तरफ ले जाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

