कहा ,विधायक निधि ट्रेज़री में फंसी,योजनाएँ अधूरी,सड़कें बदहाल,अस्पतालों में डॉक्टर नहीं,जनता परेशान और सरकार मौन।

सुंदरनगर:भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रोहण्डा,डुम्मट बैहली,सेगल और पौडाकोठी क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार की लापरवाही और निकम्मापन अब हर गांव और हर पंचायत में साफ दिख रहा है।जनता को राहत देने के बजाय कांग्रेस सरकार ने विकास को ठप कर दिया है और राजनीतिक द्वेष की नीति पर काम कर रही है।राकेश जम्वाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत उनके प्रयासों से क्षेत्र की इन पंचायतों में लगभग 12 करोड़ रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत हुई थीं ताकि हर घर को स्वच्छ पेयजल मिल सके।लेकिन कांग्रेस सरकार की अनदेखी और कार्यशैली के कारण ये योजना अधूरी पड़ी हैं।उन्होंने कहा कि नाबार्ड योजना के तहत उनकी विधायक प्राथमिकता में चौकी से सेगल सड़क के लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे,लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है।सड़क की गुणवत्ता पर खुला समझौता किया जा रहा है,जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।इतना ही नहीं,सेगल क्षेत्र की बस सेवा बंद कर दी गई है,जिससे विद्यार्थियों,कर्मचारियों और आम जनता को रोजमर्रा की आवाजाही में कठिनाइयाँ झेलनी पड़ रही हैं।राकेश जम्वाल ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र के रोहण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों को हटा दिया,जिसके चलते मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज जाना पड़ रहा है।इतना ही नहीं,PHC पौड़ा कोठी को डीनोटिफाई कर दिया गया है जिससे जनता के स्वास्थ्य अधिकारों का सीधा हनन हुआ है।साथ ही JE सेक्शन चौकी को डी नोटिफाई कर दिया गया।इसी प्रकार पौडाकोठी में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य भी रोक दिया गया है।उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की प्रतिशोधपूर्ण राजनीति और जनता-विरोधी रवैये का ज्वलंत उदाहरण है।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बहुत से प्रयास किए जैसे वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कमांद में साइंस की कक्षाएं शुरू करवाई।उन्होंने खेद प्रकट करते कहा कि हमने तो समान विकास की जरूरत पर बल दिया पर इस कांग्रेस सरकार ने उनके द्वारा किए कार्यों को डी नोटिफाई कर क्षेत्र के विकास में ग्रहण लगा सालों पीछे कर दिया।उन्होंने जनता से आह्वान किया की जो सरकार प्रदेश के विकास के लिए सबसे बड़ी शत्रु है उसे जड़ से उखाड़ फेंकना अब हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।विधायक राकेश जम्वाल ने यह भी बताया कि उनके द्वारा स्वीकृत विधायक क्षेत्र निधि की राशि को ट्रेज़री में जानबूझकर रोके रखा गया है।यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस सरकार विकास कार्यों को रोकने के लिए हरसंभव अड़चनें पैदा कर रही है।उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स का पैसा सरकारी खजाने में बंद पड़ा है,पर जनता को न सुविधाएँ मिल रही हैं,न राहत।भाजपा मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य रुक गए हैं,योजनाएँ अधूरी हैं,सड़कें टूटी हैं,अस्पतालों में डॉक्टर नहीं,स्कूलों में शिक्षक नहीं,और सरकार केवल बयानबाजी में व्यस्त है।उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज बनकर सच्चाई को उजागर करती रहेगी और इस असंवेदनशील,गैर-जिम्मेदार कांग्रेस सरकार को बेनकाब करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *