सोलन पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बड़े भाई डा.रामकुमार बिंदल को युवती से कथित तौर पर दुराचार के आरोप में गिरफ्तार किया है।उनकी गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित है,जिसका उपचार वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से भी करवाया,परंतु कोई लाभ नहीं मिला।ऐसे में बीमारी का वैदिक उपचार करवाने के लिए गत सात अक्तूबर को सोलन में पुराना बस अड्डा के समीप वैद्य के पास आई थी,जहां पर एक व्यक्ति ने उसका नाम-पता पूछने के बाद जांच के लिए बैठा दिया।उसके बाद वह व्यक्ति कथित तौर पर हाथ पकडक़र नसें दबाने लगा।आरोप लगाया कि उसके बाद वह यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा।पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बतार्ई तथा उस आदमी ने आश्वासन दिया कि वह इन्हें सौ फीसदी ठीक कर देंगे और इससे संबंधित कोई किताब भी दिखाई।इसके बाद वह जांच करने लग पड़ा तथा जांच करते समय उसने पीडि़ता को कहा कि उसे प्राइवेट पार्ट भी चेक करना है,जिसके लिए लडक़ी ने मना किया।हालांकि आरोपी ने चैक करने के बहाने उसके साथ कथित तौर पर गलत काम किया।इसके बाद पीडि़ता ने उसे धक्का दिया और बाहर आ गई।इसके बाद महिला थाना सोलन पहुंची और मामला दर्ज करवाया।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडि़ता का बयान कोर्ट में भी करवाया और मामले की जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल जुन्गा की टीम से भी करवाया और साक्ष्य कब्जे में लिए गए।पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच के दौरान अन्य तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया गया,जो मौका की जांच के दौरान इकट्ठा किए गए थे।साक्ष्यों तथा तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण और पीडि़ता के बयान के आधार पर शुक्रवार को महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा मामले में संलिप्त आरोपी राम कुमार बिंदल,निवासी बिंदल कॉलोनी सर्कुलर रोड सोलन को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।मामले में जांच जारी है।बता दें कि आरोपी राम कुमार बिंदल सोलन के मशहूर वैद्य हैं और सोलन के पुराना बस अड्डा के समीप बालमुकुंद एंड फर्म नाम से दुकान है।उनके पिता भी वैद्य रहे हैं।आरोपी सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट का प्रधान भी है।वह लंबे समय से आरएसएस से जुड़ा रहा है।एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि मामला संवेदनशील प्रकृति का है।पीडि़ता को सुरक्षा और कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई गई है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जांच में अन्य तकनीकी व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को भी शामिल किया जा रहा है।पीडि़ता के बयान के आधार पर गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *