ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार को रावी नदी में मिंजर विर्सजन की रस्म अदायगी के साथ ही संपन्न हो गया।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अनुपस्थिति में रावी नदी में मिंजर विर्सजन की रस्म विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अदा की।मुख्यमंत्री सुक्खू खराब मौसम की वजह से दिल्ली से नहीं आ पाए थे।इससे पहले मिंजर मेला के समापन मौके अखंड चंडी पैलेस से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जोकि शहर के मुख्य बाजार से होती हुई मंजरी गार्डन पहुंची।मिंजर मेला की शोभायात्रा की अगवाई विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। अखंड चंडी पैलेस से निकली शोभा यात्रा का नेतृत्व शहर के प्रमुख देवता भगवान रघुवीर ने किया।शोभयात्रा में भगवान रघुवीर के अलावा स्थानीय देवी- देवताओं ने भी हिस्सा लिया।इसके अलावा पुलिस व होमगार्ड जवानों की टुकडिय़ां भी शोभायात्रा में शामिल रहीं।शोभायात्रा के मंजरी गार्डन पहुंचन पर लोकगायकों ने पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन किया।इसके बाद पान वितरण की रस्म अदायगी के बाद मंत्रोच्चारण के बीच विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने रावी नदी में नारियल व मिंजर प्रवाहित कर सुख-समृद्धि की कामना की।इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने ऐतिहासिक चौगान में छिंज मुकाबले का लुत्फ भी उठाया। रात्रि पहर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।मिंजर मेला समिति की ओर से उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया गया।श्री पठानिया ने मिंजर मेले की स्मारिका का विमोचन भी किया।इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैयर,नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर,चुराह के विधायक डा.हंसराज,डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर,मार्केट कमेटी चेयरमैन ललित ठाकुर,चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना,पूर्व सदर विधायक पवन नैयर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल ठाकुर और करतार सिंह ठाकुर,पूर्व जिप चेयरमैन धर्म सिंह पठानिया,परिवहन निगम के निदेशक सुरजीत भरमौरी,उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल,एसपी अभिषेक यादव,एडीएम अमित मैहरा,एसडीएम प्रियांशु खाती और डीएसपी जितेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *