पूह और नाको जाएंगे केंद्रीय मंत्री, जिला प्रशासन ने दौरे को लेकर की बैठक
रिकांगपिओ। संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री भारत सरकार किरण रिजिजू के आगामी जनजातीय किन्नौर दौरे को लेकर मंगलवार को रिकांगपिओ के उपायुक्त सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।
इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री के दौरे केे संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि केन्द्रीय मंत्री के 27 जून, 2025 को पूह व नाको आगमन पर सुचारू व्यवस्था बनी रहे तथा केन्द्रीय सरकार की योजनाओं का लाभ किन्नौर के लोगों को मिल सके व विकास की गति को रफ्तार मिल सक।
इस अवसर पर इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, कार्यकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नारायण सिंह चौहान, उपमण्डाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, कार्यकारी सहायक आयुक्त अभिषेक बरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
