
पांवटा साहिब में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि एक बेटी जो घर से गायब हो गई और परिजन उसे खोजने की गुहार लगाते रहे,पुलिस ने कुछ नहीं किया।उन्होंने कहा कि प्रशासन यह जान ले कि सरकारें आती-जाती रहती हैं।उन्होंने कहा कि जब भावनाएं आहत होंगी,तो एक बाप क्या करेगा।पुलिस को पता था कि लडक़ी कहां है।इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई,जिसके बाद ऐसे हालत बने।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल और विधायक सुखराम चौधरी लोगों को शांत करवाने का काम कर रहे थे,लेकिन उन पर ही हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।पुलिस अब सरकार के कहने पर दिन-रात बिटिया के समाज से जुड़े लोगों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है।दूसरी तरफ जिन लोगों ने छतों से पत्थर चलाए,उनमें से कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई,कितने लोगों को जेल भेजा गया,यह पुलिस नहीं बता रही।सरकार और प्रशासन सत्ता का अहंकार त्यागे और पीडि़त पर ज्यादती बंद करें,नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।जयराम ठाकुर ने कहा कि जो भी हुआ है,उसके लिए एकमात्र दोषी सरकार और प्रशासन है। जयराम ठाकुर ने कहा है कि अब तक जिन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है,उन्हें तत्काल रिहा किया जाए और गिरफ्तारी का यह सिलसिला बंद किया जाए।
