
टुटू:सोमवार को राजधानी शिमला से सटी ग्राम पंचायत,टुटू-मजठाई के गांव भरयाल के युवक मंडल द्वारा आयोजित शहीद भरत राम मेमोरियल क्रिकेट मैच का समापन हो गया।इस मैच का आयोजन गांव भरयाल के युवक मंडल द्वारा सन 1962 के भारत चीन युद्ध के शहिद,इसी गांव के नौजवान भरत राम की यादगार में किया गया,गत एक माह से खेले जा रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शिमला ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों की 32 टीमों ने भाग लिया,सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में संकट मोचन इलेवन ने शोधी इलेवन को 9 विकेट से हरा कर शहीद भरत राम मेमोरियल ट्रॉफी अपने नाम कर ली,विक्की को मैन ऑफ द मैच जबकि दीपक को मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि,ग्राम पंचायत टुटू-मजठाई के प्रधान,उत्तम सिंह कश्यप ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा नगद राशि वितरित की।उत्तम कश्यप ने अपने संबोधन में विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनसे नशे से दूर रहने तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि जिस खेल मैदान में इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है,इसे एक मिनी स्टेडियम का निर्माण करने बारे मामला स्थानीय विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री,विक्रमादित्य सिंह के माध्यम से पहले ही सरकार के विचाराधीन है।

इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान,केशपा राम,वार्ड सदस्य कमलेश कुमारी,सुनीता कश्यप और अनीता ठाकुर भी उपस्थित रहे।
