शिमला के उपनगर संजौली स्थित कब्रिस्तान में मंडी के एक युवक की नशीले पदार्थ के सेवन से मौत होने का मामला सामने आया है।वहीं चौपाल के मड़ावग में सिविल सोसायटी के पास संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति का पुलिस ने शव बरामद किया है।दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार संजौली में कब्रिस्तान के पास शुक्रवार को एक युवक का शव संदिग्धावस्था में मिला है।आशंका जताई जा रही है कि ड्रग की ओवरडोज से युवक की मौत हुई है,क्योंकि मौके से पुलिस को नशीला सामान भी मिला है।मृतक की पहचान साहिल (24) निवासी बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई है।पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।उधर,पुलिस थाना चौपाल के तहत पुलिस सहायता कक्ष मड़ावग को सूचना मिली कि संदिग्धावस्था में हेमराज (45) पुत्र स्वर्गीय दुला राम निवासी गांव कोटी डाकघर मड़ावग तहसील चौपाल का शव सिविल सोसायटी के पास पड़ा हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी मड़ावग लाया,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को उसका भाई हेमराज मड़ावग बाजार गया था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह घर नहीं लौटा,लेकिन शुक्रवार सुबह उसे फोन आया कि हेमराज सोसायटी के पास गिर गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।उन्होंने इस पर कोई संदेह नहीं जताया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *