प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जनहित योजना प्रचार अभियान के तत्वाधान में जनसमस्या समाधान कार्यक्रम के तहत शिमला ग्रामीण के टुटू जतोग में डॉ प्रमोद शर्मा स्थानीय जनता से मिले,इस अवसर पर लोगों ने शिमला तारघर के लिए जतोग से परिवहन निगम की टैक्सी सर्विस चलाने की मांग को प्रमुखता से उठाया,इसके अतिरिक्त जतोग में मोक्ष धाम के लिए सड़क का रखरखाव और इसे पक्का करने और जतोग को कैंटोनमेंट के बजाय शिमला नगर निगम में शामिल करने की मांग उठी,लोगों ने जतोग में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग भी रखी,इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष पुनीत और स्थानीय पार्षद राजीव भी उपस्थित थे।

वहीं टुटू के विजयनगर और शिवनगर तथा मज़याट वार्ड में सीवरेज व्यवस्था,एम्बुलेंस रोड निर्माण प्रमुख रही।स्थानीय जनता ने पॉलिसी के तहत नए भवनों का नियमितीकरण करने की भी मांग की।डॉ प्रमोद शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही इन मांगों को उचित माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और समाधान निकाला जाएगा साथ ही आश्वाशन दिया की उपायुक्त शिमला के माध्यम से भी धन मुहैया करवाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *