मुख्यमंत्री के सचिव से मिलकर मुख्यमंत्री से समय लेने का किया आग्रह।

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का प्रतिनिधिमण्डल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला।प्रतिनिधिमण्डल में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्यध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश भूरेटा,उपाध्यक्ष जीयानन्द शर्मा,सचिव सत्यवान पुंडीर और टाउन कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द चतरांटा शामिल थे।हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए तैयार प्रस्ताव के बिंदु साँझा किए।शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे जल्दी ही मुख्यमंत्री से इस विषय पर समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक करवाएंगे।बीते आठ सितम्बर को शिक्षामंत्री शिमला में आयोजित राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम में आए थे।उस समय उन्होंने प्रदेश में नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की थी और समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया था कि वे नशे के खिलाफ एक समन्वित अभियान चलाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और इसमें समिति के सुझाव भी शामिल किए जायेंगे।प्रतिनिधिमंडल ने स्टेकहोल्डर अधिवेशन में विभागों एवं संस्थाओं के सुझावों पर तैयार भावी कार्ययोजना का दस्तावेज भी मंत्री को सौंपा।समिति के सचिव सत्यवान पुंडीर ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कँवर से भी मिला और उनसे मुख्यमंत्री से बैठक के लिए समय लेने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *